बॉलीवुड के मच अवेटेड शादियों में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरों पर अब एक नया ट्विस्ट सामने आ रहा है. हर दिन दोनों की शादी को लेकर कुछ ना कुछ खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कभी कैटरीना को राजस्थान के सोजत की मेंहदी लगेगी ये खबर आती है तो कभी सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Barwara Fort) का नाम सामने आता है जहां फंक्शन होने की खबरें वायरल हो रही हैं. मगर अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मौसेरी बहन ने दोनों के शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है #PriyankaChopra #NickJonas #Bollywood #ViralPost #NickJonasPost